जयपुर। जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को कुछ स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर गोलीबारी की और मौके फरार हो गए। सुखदेव को मेट्रो मास हॉस्पिटल (Metro Mass Hospital) ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें :- Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दोनों शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को कुछ स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर गोलीबारी की और मौके फरार हो गए।#RajasthanWithFirstIndia #Jaipur #SukhdevSinghGogamedi #JaipurNews pic.twitter.com/QoNSPTRtzC
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 5, 2023
वहीं, फायरिंग और हत्या की इस घटना के बाद अब शहर भर के पुलिस अधिकारी आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं। गोलीबारी की जगह पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और अन्य माध्यमों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर पहले जयपुर के श्याम नगर इलाके में गोगामेड़ी के घर के नजदीक ही उन पर हमला हुआ है। फायरिंग की इस घटना की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची तो वैसे ही उनके समर्थक और समाज से जुड़े लोग अस्पताल पहुंचने लगे, लेकिन उनको अस्पताल में जाने नहीं दिया गया। वहां पर भी पुलिस का बंदोबस्त किया गया है। इस घटना के बाद अब शहर में माहौल खराब नहीं हो इसके लिए भी पुलिस अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे शहर में हंगामा मचा हुआ है।
पढ़ें :- Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: आज हनुमानगढ़ में करणी सेना अध्यक्ष का होगा अंतिम संस्कार, FIR में अशोक गहलोत का भी नाम
सोशल मीडिया के जरिए खबर तेजी से वायरल हो रही है। गोगामेड़ी सबसे पहले आनंदपाल एनकाउंटर केस (Anandpal Encounter Case) के बाद चर्चा में आए थे। उस समय आनंदपाल के शव को लेकर काफी दिनों तक प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद गोगामेड़ी का नाम काफी ज्यादा चर्चा में आया था।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी उस समय चर्चा में आ गए थे जब फिल्म पद्मावती के शूटिंग के दौरान प्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली (Director Sanjay Leela Bhansali) को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) ने उन्हीं के सेट पर जाकर थप्पड़ मार दिया था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) ने पद्मावती फिल्म के खिलाफ निरंतर मोर्चा खोलकर पूरे देश में इसका विरोध किया, जिसका नतीजा यह निकला की फिल्म निर्माता को फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत करना पड़ा और उसमें से कई दृश्यों को भी हटाना पड़ा। इसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) राजपूत समाज में युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध चेहरा बन गए। सुखदेव सिंह ने 2018 चुनाव में भादरा से भारतीय जनता पार्टी से टिकट भी मांगा था जो सुखदेव सिंह को नहीं मिला था। सुखदेव सिंह की पिछले कई वर्षों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ आपसी झड़प की खबरें आ रही थी।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पुष्टि की है। कमिश्नर जोसफ ने फ़ोन पर बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली लगी थी और अस्पताल में मौत हो गई है। गोली मारने आए बदमाशों में से भी एक की मौत हो गई है।