Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ व्रत में अमर सुहाग का वरदान मांगती हैं सुहागिन महिलाएं, जानें व्रत के पारण का समय

Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ व्रत में अमर सुहाग का वरदान मांगती हैं सुहागिन महिलाएं, जानें व्रत के पारण का समय

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Karwachauth shringar list : कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। करवा चौथ व्रत विवाहित स्त्रियों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं माता पार्वती व चंद्र देव से अमर सुहाग का वरदान मांगती हैं। निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्र दर्शन करके पति के हाथों पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं।

पढ़ें :- 08 दिसंबर 2025 का राशिफलः सोमवार के दिन इन राशियों की बदलेगी किस्मत, नौकरी से लेकर बिजनेस में मिलेगा फायदा

उदया तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल यानी 2024 में करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को पड़ रहा है। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 6.46 मिनट पर आरंभ हो रही है और ये तिथि अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को सुबह 4.116 मिनट तक रहेगी। इस तरह उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर रविवार को रखा जाएगा।

चंद्रोदय
इस साल विवाहित महिलाओं को करवा चौथ का निर्जला व्रत 13 घंटे 29 मिनट की अवधि के लिए रखना होगा। इस साल करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय 20 अक्टूबर को सायंकाल 7.55 पर है। हालांकि अलग-अलग शहरों में ये समय अलग-अलग होगा।

सोलह श्रृंगार
करवा चौथ का त्योहार सामूहिक रूप से मनाने की परंपरा है। इस दिन महिलाएं एक-दूसरे के घर इकट्ठा होती हैं, फिर विधि-विधान के साथ करवा माता की पूजा करती हैं। आपको बता दें कि करवा चौथ के व्रत में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।

पढ़ें :- Mangal Rashi Parivartan 2025 :  ज्ञान गुण के सागर मंगल देव का राशि परिवर्तन आज , इन राशियों ​की किस्मत चमकेगी
Advertisement