नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में टारगेट किलिंग्स और कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले PM सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के अंदर टारगेट किलिंग्स की घटनाएं बढ़ी हैं। कश्मीरी पंड़ितों को निशाना बनाया जा रहा है। इसको लेकर कश्मीरी पंड़ितों ने प्रदर्शन भी किया। वहीं, अब राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
इस साल, कश्मीर में 30 टार्गेटिड किलिंग्स हो चुकी हैं। पंडितों का पलायन तेज़ी से बढ़ रहा है।
भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है।
सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले PM सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं।
पढ़ें :- Jammu and Kashmir: श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2022
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘इस साल, कश्मीर में 30 टार्गेटिड किलिंग्स हो चुकी हैं। पंडितों का पलायन तेज़ी से बढ़ रहा है। भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है। सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले PM सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं।’
बता दें कि, बीते 15 अक्टूबर को कश्मीरी पंड़ित पूरन कृष्ण भट्ट की शोपियां जिले के चौधरीगुंड गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों में वहां पर कश्मीरी पंड़ितों के साथ वारदात हुई थी।