Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kawasaki Ninja ZX-6R : कावासाकी निंजा ZX-6R इंडियन बाइक वीक में लॉन्च हो सकती है, जानें स्पीड के बारे में

Kawasaki Ninja ZX-6R : कावासाकी निंजा ZX-6R इंडियन बाइक वीक में लॉन्च हो सकती है, जानें स्पीड के बारे में

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kawasaki Ninja ZX-6R :  बाइक के दीवानों के लिए बड़ी खबर है। गोवा में इंडियन बाइक वीक शुरू होने जा रहा है। 8 दिसंबर से गोवा में बाइक लवर्य का जमावड़ा लगेगा। देश का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल उत्सव है। इस आयोजन में  इस में कावासाकी अपनी अपडेटेड Ninja ZX-6R बाइक को लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की एक high-performance बाइक है, जो कुछ ही सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

आने वाली कावासाकी निंजा ZX-6R बाइक में 636cc इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। यह इंजन 127 BHP और 69 Nm कर सकता है। यह बाइक 257 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।

Advertisement