Kawasaki ZX-4R Launching Date: भारतीय बाजार में कावासाकी इंडिया जल्द ही अपनी सबसे सस्ती चार-सिलेंडर बाइक पेश करने वाली है। कंपनी ने परफॉरमेंस में इजाफा करने के लिए अपनी बाइक ज़ेडएक्स-4आर (ZX-4R) को 4 सिलेंडर इंजन पर डिजाइन किया है। भारत में कावासाकी ज़ेडएक्स-4आर को 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कावासाकी ज़ेडएक्स-4आर के बेस वर्जन को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसके टॉप वर्जन एसई और आर वर्जन को लाने की योजना नहीं है। यह बाइक वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है। जिसका इंजन 4 सिलेंडर से लैस है, जबकि आमतौर पर ज्यादातर कम्यूटर व स्पोर्ट्स बाइक सिंगल सिलेंडर इंजन और कुछ स्पोर्ट्स बाइक में 2 सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं। कावासाकी 250 सीसी और 400 सीसी बाइक्स में चार-सिलेंडर इंजन पेश करने वाली एकमात्र बाइक निर्माता के रूप में जानी जाती है।
इंजन
कंपनी ने इस बाइक में 399 सीसी के चार-सिलेंडर इंजन को लगाया है जोकि 75 बीएचपी की जबर्दस्त पॉवर 39 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ज़ेडएक्स-4आर स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके एयर इन्टेक में बदलाव करके पॉवर को 78 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है।
फीचर्स
पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत
ज़ेडएक्स-4आर में चार अलग-अलग स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर, राइडिंग मोड्स मिल सकते हैं। राइडिंग मॉड को 4.3-इंच टीएफटी स्क्रीन के माध्यम से आसानी से सेलेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी ने इसको ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया है। सस्पेंशन सेटअप में सामने 37 मिमी अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में प्री लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक रियर मोनोशॉक लगाया गया है।
बाइक में बेहतर ब्रैकिंग और कंट्रोल के लिए सामने 290 मिमी डिस्क ब्रेक और 4-पिस्टन डुअल-पिस्टन कैलिपर हैं, जबकि पीछे सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 220 मिमी डिस्क है। इसका डिजाइन काफी हद तक बड़ी निंजा बाइकों से मिलता जुलता है। इसमें लाइटिंग एलईडी में मिलेगी।