Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Kedarnath Dham: अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Kedarnath Dham: अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

By Abhimanyu 
Updated Date

Kedarnath Dham: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके आज यानि शुक्रवार 10 मई को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुल गए हैं। सुबह 7:00 बजे बाबा केदारनाथ के मंदिर कपाट वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान के साथ खोले गए। वहीं, मंदिर के कपाट खुलते ही जय बाबा केदार के जयकारों के साथ दर्शन शुरू हुए। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई है।

पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

दरअसल, धार्मिक मान्यता है कि बाबा केदारनाथ (Baba Kedarnath) छह महीने समाधि में रहते हैं। मंदिर के कपाट बंद होने के अंतिम दिन चढ़ावे के बाद सवा क्विंटल भभूति चढ़ाई जाती है। कपाट खुलने के साथ ही भगवान केदारनाथ समाधि से जागते हैं। जिसके बाद देश-दुनिया आए श्रद्धालु उनके दर्शन करते हैं। वहीं, शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है।

केदारनाथ धाम के प्रमुख रावल भीमाशंकर लिंग ने पूर्ण विधि-विधान से मंदिर के कपाट खोले। कपाट खोलने के मौके पर हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर में फुल बरसाए गए। इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। चारधाम यात्रा शुरू होने पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदार नगरी में पहुंचे हैं। इस दौरान जय केदार के जयकारों से केदार नगरी गूंज उठी है। बता दें कि श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं।

Advertisement