Tips to Improve Personality: व्यक्ति का व्यक्तित्व सबसे महत्वपूर्ण होता है। रिश्ते इंसान के व्यक्तित्व पर निर्भर करता है। चाहे वो घर हो या ऑफिस। कहां कम बोलना कहा अधिक , अपना बर्ताव और एटिट्यूड आस पास के लोगों के साथ तालमेल हर चीज का अच्छा होना बहुत जरुरी है।
पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं
अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले तो अपनी बॉडी लैग्वेज पर ध्यान दें। किसी से कैसे बात करना है, कैसे उठना बैठना है और कैसे चलना है इस पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। कुछ लोगो को बहुत अधिक तेज आवाज में बोलना, हंसना या फिर हाथ मार मार कर बात करने की आदत होती है। यह बहुत खराब आदत है। इसके अलावा बहुत अधिक पैर पटक कर नहीं चलना चाहिए।
पर्सनालिटी के साथ साथ ड्रेसिंग सेंस पर भी बहुत ध्यान देना चाहिए। इंसान की अच्छी पर्सनालिटी का आइडिया उसके आउटफिट और ड्रेसिंग सेंस से भी होता है। अगर मीटिंग में जाने वाले हैं तो फार्मल कपड़े पहने, इससे सीनियर्स पर भी पॉजिटिव इम्प्रैशन अच्छा होगा। हमेशा ऑफिस मे सभ्य और ठीक प्रकार के साफ सुथरे प्रेस किये हुए कपड़े पहने। गंदे और सिक
पर्सनालिटी को बेहतर बनाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication Skills) भी बहुत जरुरी है। किसी से बात करते समय आपकी आवाज को सॉफ्ट यानि धीमी आवाज में करनी चाहिए। बहुत अधिक धीमी आवाज भी न हो कि सामने वाले को सुनाई न दें या फिर बहुत अधिक तेज आवाज भी न हो कि सामने वाले को ऐसा लगा कि आप चिल्ला रहे है। बात करते समय इस बात का ध्यान रखे कि बात करते समय आंखों में आंखे डाल कर बात करें। बात करते समय इधर उधर देखने की आदत आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है।