लंदन। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर (Labour leader Keir Starmer) शुक्रवार को बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) से मुलाकात करने पहुंचे थे। किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) ने कीर स्टार्मर (Labour leader Keir Starmer) को प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी ग्रहण करने के लिए कहा। इसके बाद कीर स्टार्मर (Keir Starmer) आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (Britain’s New Prime Minister) बन गए हैं।
पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्ष राजा चार्ल्स तृतीय ने शुक्रवार को बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में एक दर्शक दीर्घा में लेबर नेता कीर स्टारमर (Keir Starmer) को आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री नियुक्त किया। महल द्वारा जारी की गई एक तस्वीर में राजा को स्टारमर से हाथ मिलाते हुए दिखाया गया, जिनकी पार्टी ने चुनावों में भारी जीत हासिल की। राजा ने इससे पहले कंजर्वेटिव नेता ऋषि सुनक (Conservative leader Rishi Sunak) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। महल के एक बयान में कहा गया, “राजा ने आज माननीय सर कीर स्टारमर सांसद से मुलाकात की और उनसे नया प्रशासन बनाने का अनुरोध किया। सर कीर ने महामहिम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा ट्रेजरी के प्रथम लॉर्ड के रूप में अपनी नियुक्ति पर हाथ मिलाया।