Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फिर मुश्किलों में फंसी केजरीवाल सरकार, अब LG ने इस मामले में दिए सीबीआई जांच के आदेश

फिर मुश्किलों में फंसी केजरीवाल सरकार, अब LG ने इस मामले में दिए सीबीआई जांच के आदेश

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कथित शराब घोटले के बाद अब एक और मामले में केजरीवाल सरकार सीबीआई जांच में घिरती जा रही है। सीबीआई जांच के आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दी है। ये मामल सरकारी अस्पतालों में दवा की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ है। ऐसे में कहा जा रहा है कि एक बार फिर केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

उपराज्यपाल ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लिए खरीदी गई दवाओं में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सीबीआई जांचे के आदेश दिए हैं। आरोप है कि इन अस्पतालों ने दवाई खरीदने में लापरवाही बरती और ये सरकारी और प्राइवेट लैब में टेस्टिंग के फेल पाई गईं।

बता दें, सीबीआई पहले ही दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं। इसके साथ ही आप सांसद संजय सिंह पर भी जेल में हैं। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल भी मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें 3 जनवरी को ईडी ऑफिस बुलाया गया है।

 

पढ़ें :- AAP Candidate 2nd List: दिल्ली चुनाव के लिए आप की दूसरी लिस्ट जारी; सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव
Advertisement