Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kerala News : केरल में हाथी के हमले में एक टीवी जर्नलिस्ट की मौत , बना रहे थे वीडियो

Kerala News : केरल में हाथी के हमले में एक टीवी जर्नलिस्ट की मौत , बना रहे थे वीडियो

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kerala News : केरल में हाथी के हमले में एक टीवी जर्नलिस्ट की मौत हो गई। केरल के पलक्कड़ जिले में बुधवार को रिपोर्टिंग के दौरान एक प्रमुख मलयालम समाचार चैनल के 34 वर्षीय कैमरामैन की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई। खबरों के अनुसार, मातृभूमि समाचार के साथ काम करने वाले एवी मुकेश हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए, जब वह और रिपोर्टर भटके हुए हाथियों के झुंड की गतिविधियों के दृश्य कैद कर रहे थे।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

टीवी पत्रकार  एक झुंड की शूटिंग कर रहे थे। हाथियों का झुंड नदी को पार कर रहा था। तभी एक हाथी ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिसके बाद 34 साल के पत्रकार एवी मुकेश को इलाज के लिए पलक्कड़ जिले के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

मुकेश कई वर्षों तक चैनल के नई दिल्ली ब्यूरो का हिस्सा रहे थे। मुकेश ने मातृभूमि में “अथिजीवनम” नामक कॉलम के हिस्से के रूप में 100 से अधिक लेख लिखकर रिपोर्टिंग में अपने कौशल को साबित किया, जिसमें उन्होंने हाशिए पर रहने वाले लोगों के जीवन का चित्रण किया।

 

पढ़ें :- हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव, बोले- कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता...
Advertisement