लखनऊ। महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। इसके साथ ही महाकुंभ में ही कैबिनेट बैठक भी हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया था। वहीं, अब केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर पलटवार किया है।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, महाकुंभ 2025 बहुत ही भव्य, दिव्य तरीके से सफलता की ओर बढ़ रहा है। पता नहीं अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया है कि उन्हें महाकुंभ की सुव्यवस्था, स्वच्छता देखी नहीं जा रही, उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा कि वहां हर दिन 50 लाख से 1 करोड़ लोग डुबकी लगा रहे हैं। उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
बता दें कि, अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हो रही योगी कैबिनेट की बैठक पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि, कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कुंभ के स्थान पर कैबिनेट करना यह पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं वह लोग।