लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को लपेटे में लेकर महागठबंधन का भविष्य भी लिख दिया। दरअसल, बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर लगातर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस की चुनाव रणनीति और चुनावी मुद्दे को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले राहुल गांधी का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, सरकार विदेशी अतिथियों को नेता प्रतिपक्ष से न मिलने को कहती है
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार चुनाव के दरम्यान खुद गोता लगाने के साथ राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को लपेटे में लेकर महागठबंधन का भविष्य भी लिख दिया। अगला नंबर ममता दीदी जी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का है।
बिहार चुनाव के दरम्यान खुद गोता लगाने के साथ श्री राहुल गांधी ने श्री तेजस्वी यादव को लपेटे में लेकर महागठबंधन का भविष्य भी लिख दिया। अगला नंबर ममता दीदी जी और फिर सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव का है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 23, 2025
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने चला मास्टरस्ट्रोक, ‘PDA’ के ‘A’ का बताया नया मतलब
बता दें कि, बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद से कई सवाल उठने लगे हैं। महागठबंधन के कई नेताओं की तरफ से भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, आने वाले दिनों में महागठबंधन में बड़ी टूट जो जाएगी। इसके पीछे की वजह कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व को बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर महागठबंधन की तरफ से अभी कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। कुछ नेताओं का कहना है कि, महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है।