लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। यूपी भाजपा अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद मंगलवार उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद उनके मंत्रालय का काम किसको दिया जाए इसकी चर्चा होने लगी है। इन सबके बीच चर्चा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को उनके विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अभी वर्तमान में शहरी विकास मंत्री भी हैं।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को भी पंचायती राज का प्रभार मिल सकता है। पंचायती राज मंत्रालय अगर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को मिलता है तो इसे उनके पार्टी में स्वाभाविक विस्तार के रूप में भी देखा जाएगा।