Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : केशव प्रसाद मौर्य, बोले- ओमप्रकाश राजभर को मनाने की नहीं हो रही है कोई कोशिश

UP Election 2022 : केशव प्रसाद मौर्य, बोले- ओमप्रकाश राजभर को मनाने की नहीं हो रही है कोई कोशिश

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के साथ भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन के कयासों को खारिज कर दिया है। केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि राजभर को मनाने की कोई कोशिश नहीं चल रही है। भाजपा (BJP)  अपने गठबंधन के दोनों पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को बताया राजनीतिक लोमड़ी

तो वहीं बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बलिया के विधानसभा सीट से बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह (Bairia MLA Surendra Singh) ने रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar)  को राजनीतिक लोमड़ी (Political Fox) बताया। वह रविवार को जिला अस्पताल में एक मरीज को देखने पहुंचे थे।

मीडिया से बातचीत में कहा कि ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) कोई भी पार्टी बुलाए वहां चले जाते हैं। जो गंगा जल में स्नान करके पोखरे में स्नान करने का मन में ठान लिया है। वह राजनीतिक परिपक्व नहीं कहा जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर भूले भटके चले गए हों तो फिर से गंगा में स्नान कर लें, पोखरे में नहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!
Advertisement