Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारतीय राजनयिक की ‘नागरिक गिरफ्तारी’ पर रखा 1 लाख डॉलर का इनाम

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारतीय राजनयिक की ‘नागरिक गिरफ्तारी’ पर रखा 1 लाख डॉलर का इनाम

By Abhimanyu 
Updated Date

Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu: देश में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorist) गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) लगातार भारत के खिलाफ आग उगला रहा है। उसने एक बार फिर भारतीय राजनयिकों के खिलाफ एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारतीय उच्चायुक्त (Indian High Commissioner) संजय वर्मा (Sanjay Verma) की ‘नागरिक गिरफ्तारी’ (Citizen Arrest) के लिए एक लाख कैनेडियन डॉलर के नकद इनाम की घोषणा की है।

पढ़ें :- खालिस्तानी निज्जर मर्डर केस में कनाडा पुलिस ने एक और भारतीय को पकड़ा; अब तक 4 लोग गिरफ्तार

दरअसल, कनाडा की आपराधिक संहिता (Criminal Code of Canada) की धारा 494 (1) में ‘नागरिक गिरफ्तारी और आत्मरक्षा अधिनियम’ में ये प्रावधान किए गए हैं। कोई भी बिना वारंट के किसी दूसरे शख्स को गिरफ्तार कर सकता है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को अभियोग योग्य अपराध (Indictable Offense) करते हुए पाता है या फिर उचित आधार पर विश्वास करता है कि दूसरे व्यक्ति ने एक आपराधिक कृत्य (Criminal Act) किया है, और उन लोगों से भाग रहा है या उनका पीछा कर रहा है जिनके पास उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने का कानूनी अधिकार (Legal Rights) है।

पन्नू ने वर्मा के खिलाफ ‘इनाम’ की घोषणा करते हुए उन पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या की जांच से ‘ध्यान भटकाने’ के लिए एयर इंडिया पर आतंकी खतरे का झूठा आरोप लगाने का आरोप लगाया है। खालिस्तानी अलगाववादी ने कहा कि निज्जर की हत्या में भारतीय उच्चायोग की भूमिका को लेकर हो रही कनाडा की जांच को पटरी से उतारने के उद्देश्य से, वर्मा ‘बॉयकॉट एयर इंडिया’ को ‘आतंकवादी खतरे’ के साथ जोड़कर गलत प्रचार कर रहे हैं और कनाडाई सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

Advertisement