खरगोन। एमपी के खरगोन में बड़े हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। जिसके बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर पीएम मोदी का बयान जारी किया गया।
पढ़ें :- Horrific accident: फतेहपुर में बारातियों से भरी बस ट्रेलर में टकराई, तीन लोगो की मौत, 10 से अधिक लोग घायल
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे दंसगा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन जिले से इंदौर जा रही थी। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ।
बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत
बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के दौरान बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत हो गई है। वहां मौजूद लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी।
मृतकों के परिजनों को चार लाख मुआवजा
पढ़ें :- UP News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर खरगोन के एसपी, कलेक्टर और विधायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतकों के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।