महराजगंज (पर्दाफाश)भारत- नेपाल के सोनौली कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित अति प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर में रविवार को मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जायेगा।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
इस अवसर पर मंदिर परिसर में खिचड़ी भंडारा का आयोजन के साथ-साथ गरीब, निरीह, साधु-संतों और दिव्यांगों को कंबल वितरित किया जाएगा।
उक्त बातें आज श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास जी ने पत्रकारो से एक खास मुलाकात में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर मंदिर परिसर में विशाल खिचड़ी भंडारा का आयोजन किया गया है।
भंडारा के उपरांत उपस्थित साधु-संतों सहित जरूरतमंदों में ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर के लोग भी मंदिर में आकर दर्शन पूजन के बाद गरीबों में अपने श्रद्धा के अनुसार दान कर पुण्यलाभ अर्जित कर सकते हैं। इस मौके पर नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी कन्हैया लाल साहू,प्रेम जायसवाल, सहित तमाम लोग उपस्थिति रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट