Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia ने लॉन्च की नई 7 सीटर एमपीवी, 216 लीटर बूट स्पेस के साथ मिलेगा 24 Kmpl का माइलेज

Kia ने लॉन्च की नई 7 सीटर एमपीवी, 216 लीटर बूट स्पेस के साथ मिलेगा 24 Kmpl का माइलेज

By Abhimanyu 
Updated Date

Kia Carens X Line Launch: फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले किआ ने बड़ा धमाका करते हुए अपनी नई सीटर एमपीवी को लॉन्च किया है। कंपनी ने Kia Carens के नए वेरिएंट एक्स लाइन (Carens X line) लॉन्च किया है। डीजल और पेट्रोल का ऑप्‍शन पेश की गयी इस कार में शानदार माइलेज मिलेगा। हालांकि कंपनी ने इस कार को केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही बाजार में उतारी है।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ कारेंस एक्स लाइन का पेट्रोल मॉडल 18.94 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत व डीजल मॉडल 19.44 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर उपब्लध होगा। कार के एक्सटीरियर में मैट ग्रेफाइट फिनिश, क्रोम ग्रिल गार्निश, सिल्वर कैलिपर्स, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो, ब्लैक रियर स्किड प्लेट और डुअल-टोन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

इंटीरियर में ब्लैक और सेज ग्रीन का टच देखने को मिलेगा। इसकी रूफ लाइनिंग भी ब्लैक ही है और अपहॉल्‍स्‍ट्री को बदल दिया गया है। इसमें ग्रीन कलर की सीट्स मिलेंगी जिसको ऑरेंज कलर से स्‍टिच किया गया है। हालांकि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और जो इंजन कारेंस में मौजूद है, वही इसमें भी मिलता है। इसमें 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सिंगल-पेन सनरूफ मिलेगा। माइलेज की बात करें तो इसके कार पेट्रोल पर 21 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत
Advertisement