Kia compact EV SUV : कोरियाई कंपनी किआ कॉरपोरेशन ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी (Kia compact EV SUV) की लॉन्च से पहले कुछ फोटो शेयर की हैं। कंपनी बहुत जल्द अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी EV3 को लॉन्च करने जा रही है। किया की ये कार 23 मई को ग्लोबल स्तर अनवील होगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार की कुछ डिटेल्स और फोटो को शेयर किया है। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को डीटेल में ग्लोबल अनवील के दौरान बताएगी। कंपनी ने कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के भी कुछ फोटो जारी किए हैं। पहली बार ये कार लॉस एंजिलस ऑटो एक्सपो के दौरान दुनिया के सामने कॉन्सैप्ट कार के तौर पर आई थी। EV3 का डिज़ाइन उन्हीं सिद्धांतों पर आधारित है जिनका उपयोग किआ की प्रमुख EV9 SUV को गढ़ने में किया गया था।
पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स
स्टार मैप लाइटिंग
टीज़र फोटो में कार का डिजाइन बोल्ड, जियोमैट्रिक और रोबस्ट है। कार का डिजाइन डायनैमिक स्टायलिंग के साथ आता है। रियर में बॉक्सी फेंडर्स और टेलगेट्स का डिजाइन है। साथ में स्टार मैप लाइटिंग भी दी जा सकती है।
कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी कीमत
कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी के कीमत की बात करें तो ये कार ग्लोबल मार्केट में इस कार की कीमत 35000 डॉलर यानी कि तकरीबन 29.2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि इंडियन मार्केट में ये कार कब पेश होगी, इस पर कोई जानकारी फिलहाल नहीं है।