Kia Ray Unveil: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों बढ़ते क्रेज के बीच किआ की छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार आने वाली है। किआ इलेक्ट्रिक कार भारत में जरूरतों के हिसाब से बिलकुल फिट बैठेगी। किआ रे (Ray) ईवी के लिए यह एंट्री लेवल के इलेक्ट्रिक व्हीकल है। ईवी के 2023 वैरिएंट को आधिकारिक तौर पर ग्लोबली अनवील किया गया है।
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
किआ रे (Ray) ईवी का लुक और डिजाइन कुछ खास नहीं है, लेकिन इसके कॉम्पैक्ट रेशियो (Compact ratio) और ऑन-पॉइंट स्टाइलिंग (On-Point Styling) संकेत ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। नई किआ रे ईवी का फेस 6 बॉडी कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसमें कई बदलाव किए गए हैं। मुख्य आकर्षण में एक अपडेट हेडलाइट डिजाइन शामिल है। अपडेटेड ईवी रे (Ray) में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक कॉलम-टाइप इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर, सेंट्रल क्लस्टर पर नया एसी डिस्प्ले और अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस मिल रहा है।
इसके अंदर की सभी सीटों को फोल्ड किया जा सकता है, जबकि किआ का कहना है कि मॉडल के कार्गो वैरिएंट में एक-सीट सेटअप दिखाई देता है। नई किआ रे ईवी की रेंज और बैटरी की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा अपडेट मॉडल में काफी बड़ा बैटरी पैक है। किआ रे ईवी में अब 35.2 kWh बैटरी पैक मिलता है।
कंपनी का दावा है कि रे ईवी लगभग 205 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है, इससे पहले बेचे गए मॉडल 138 किलोमीटर तक चलाए जा सकते थे। 7 किलोवाट चार्जर का यूज करके बैटरी को लगभग 6 घंटे में फुलचार्ज किया जा सकता है। हालांकि, वाहन 150 किलोवाट चार्जिंग डॉक का भी सपोर्ट करती है।