Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः 10वें दौर की बातचीत बेनतीजा, 22 जनवरी को होगी अगली बैठक

किसान आंदोलनः 10वें दौर की बातचीत बेनतीजा, 22 जनवरी को होगी अगली बैठक

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान संगठन और सरकार के बीच आज 10वें दौरे की बातचीत हुई लेकिन इस बातचीत में भी कोई हल नहीं निकला। सरकार ने इस बैठक में किसानों से गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली न करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही दो वर्षों तक कानून को स्थगित करने का भी प्रस्ताव दिया।

पढ़ें :- लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज़ औलाद...पहलगाम हमले को लेकर PAK पर भड़के ओवैसी

हालांकि किसानों को यह नामंजूर है। वहीं आज ही ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। वहीं, 11वें दौर की बैठक 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान सरकार ने सहमति बनने तक कृषि कानूनों के निलंबन का प्रस्ताव दिया है। बैठक के दौरान सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

 

Advertisement