Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. किसान आंदोलनः इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना को भारतीय क्रिकेटरों का जवाब, जानिए

किसान आंदोलनः इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना को भारतीय क्रिकेटरों का जवाब, जानिए

By शिव मौर्या 
Updated Date

ICC ने चुनी इस दशक की सबसे बेहतरीन टीम, विराट कोहली को बनाया कप्तान

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के आंदोलन के करीब 70 दिन हो गए हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौरे की बातचीत के बाद भी इसका हल नहीं निकल सका है। लिहाजा, किसानों का आंदोलन गापुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर जारी है।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में

कुछ लोग इसे आपस के बीच का मामला बता कर बातचीत से सुलझाने का सुझाव दे रहे हैं। इस बीच इंटरनेशनल पाप स्टार रिहाना ने भी ट्वीट कर कहा था कि हम किसानों की बात क्यों नहीं कर रहे है।

पढ़ें :- IND vs WI 2nd ODI: हरलीन देओल ने दूसरे वनडे में जड़ा धमाकेदार शतक; वेस्ट इंडीज मिला 359 रनों का लक्ष्य

 

रिहाना के ट्वीट के बाद विराट कोहली ने कहा कि इस मतभेद के समय में हम सब साथ जुड़े रहें। किसान हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस मुद्दे पर दोनो दलों की सहमति से कोई न कोई हल जरूर निकल आएगा। जिससे शांति आयेगी और हम एक साथ आगे बढ़ेंगे।

पढ़ें :- Khel Ratna Nomination : मनु भाकर ने खेल रत्न मामले पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

 

आजिंक्य रहाणे ने भी ट्वीट कर कहा है कि ऐसे कोई भी मुद्दा नहीं है जिसका हल नहीं निकाला जा सकता। अगर हम एक साथ खड़े रहें तो हम अपने अंदरुनी मसलों को सुलझा लेंगे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा ने भी किसानों के मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

बता दें कि, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इस रैली में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था, जिसमें करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। यही नहीं लाल किले पर कुछ लोगों ने धर्मिक झंडा भी फहरा दिया था, जिसके बाद कई सवाल उठने लगे थे।

 

Advertisement