Kitchen Vastu Tips : घर में धन वैभव की कमी के कारण परिवार में सदस्यों के बीच आपसी तालमेल तनावपूर्ण बनने लगता है। इन समस्याओं से निपटने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ सरल उपाय बताए गए है। वास्तु शास्त्र में घर बनाने से लेकर उसको व्यवस्थित करने तक के नियम बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में किचन में बर्तन रखने का भी वर्णन किया गया है। आइये जानते हैं वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़े नियम।
पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, मनोकामना पूरी होगी
किचन में तवे का इस्तेमाल
किचन में तवे का इस्तेमाल रोटी बनाने के लिए किया जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक किचन में तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखें। इससे वास्तु दोष पैदा होता है जिससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जिससे कामों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
मां अन्नपूर्णा का निवास
1.रसोई घर को स्वच्छ रखना चाहिए क्यों पौराणिक ग्रंथों के अनुसार यह स्थान मां अन्नपूर्णा के निवास करने का है।
फिटकरी
2.रसोई घर में फिटकरी के टुकड़े को रखना चाहिए। फिटकरी के टुकड़े से नकारात्मक ऊर्जा रसोई में बाहर निकल जाती है।
हनुमान जी का चित्र
3.रसोई घर में तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखें।
4.रसोई घर में हनुमान जी का चित्र लगाना चाहिए।
5.रसोईघर में पीने का पानी उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
6.उत्तर दिशा रसोई घर के लिए अशुभ है। इस स्थान का रसोईघर आर्थिक नुकसान देता है।