Pakistan Kite flying and Bike Stunts Haram: पड़ोसी देश पाकिस्तान एक मुस्लिम देश के रूप में जाना जाता है। जहां पर ज्यादातर लोग इस्लामिक कट्टरपंथी हैं। हालांकि, पाकिस्तान में कई बार लिए गए अजीबो-गरीब फैसले या घटनाएं दुनियाभर में चर्चा का विषय बनते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान में नया फतवा जारी किया गया है। जिसमें पतंग उड़ाने, बाइक को एक पहिये पर चलाने पर और हवाई फायरिंग को गैर-इस्लामी करार दिया गया है।
पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाहौर के दारुल इफ्ता जामिया नइमिया ने पुलिस विभाग के साथ चर्चा के बाद इन तीनों गतिविधियों के संबंध में फतवा जारी किया है। फतवे में कुरान और हदीस की कई आयतों का हवाला देते हुए कहा कि पतंग उड़ाना, बाइक को एक पहिये पर चलाना (स्टंट) और हवाई फायरिंग ये तीनों चीजें अपराध हैं और इस्लाम के अनुसार हराम हैं। फतवे में वजह बताई गई है कि इन गतिविधियों के चलते लोगों की जिंदगी पर खतरा पैदा हो रहा है। इस्लाम में ऐसे किसी भी काम को हराम माना गया है, जिससे लोगों की जिंदगी के लिए खतरा पैदा होता हो। इसलिए इन पर पाबंदी लगाई जाती है।
लाहौर पुलिस ने देश में लोग पतंगों के मांझे, गलत तरीके से बाइक चलाने और हवाई फायरिंग में मारे जाने वाले लोगों का डेटा जारी किया था। पुलिस और इस्लामिक संस्था ने फतवे में चेतावनी दी है कि इन गतिविधियों को करने पर सजा दी जाएगी। साथ ही फतवे में कहा गया है कि ऐसी चीजें करना खुदकुशी करने के समान है और इस्लाम में ऐसा करना हराम है। लाहौर के डीआईजी ऑपरेशंस फैसल कामरान ने फतवा जारी किए जाने की पुष्टि की है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार डीआईजी ऑपरेशंस फैसल कामरान ने कहा कि ऐसी हरकतें करने वाले सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक को एक पहिये से चलाने (स्टंट) की कोशिश करने वाले 151 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पतंग उड़ाने के आरोप में भी 150 केस दर्ज किए गए हैं और हवाई फायरिंग के 118 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।