Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. KKR ने की नीतीश राणा की छुट्टी, इनफॉर्म बल्लेबाज को बनाया कप्तान

KKR ने की नीतीश राणा की छुट्टी, इनफॉर्म बल्लेबाज को बनाया कप्तान

By Abhimanyu 
Updated Date

KKR’s New Captain: आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बड़ा बदलाव करते हुए नीतीश राणा (Nitish Rana) को कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह टीम की कप्तानी भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी गयी है। हालांकि, नीतीश राणा अगले सीजन में टीम के उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

पढ़ें :- MUM vs MP SMAT Final: आज श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार की टीमों के बीच होगी खिताबी जंग; जानें- कब और कहां खेला जाएगा मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2024 में टीम की कप्तानी फिर से करते हुए नजर आएंगे। वहीं, नीतीश अय्यर इस सीजन अय्यर के उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2023 में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए थे, जिसके चलते टीम की कमान नीतीश राणा के हाथों में सौंपी गई थी।

पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके

गौरतबल है कि आईपीएल 2023 में नीतीश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम को 14 मैचों में से 8 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, श्रेयस अय्यर इंजरी के बाद से बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं। ऐसे में उनको कप्तानी सौंपा जाना लगभग तय माना जा रहा था।

Advertisement