Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. मैच शुरू होने से पहले ही KKR की जीत हो गयी थी पक्की! पैट कमिन्स की सिर्फ एक गलती SRH पर पड़ी भारी

मैच शुरू होने से पहले ही KKR की जीत हो गयी थी पक्की! पैट कमिन्स की सिर्फ एक गलती SRH पर पड़ी भारी

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। कोलकाता की आसान जीत की एक बड़ी वजह सनराइजर्स के बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन है। हालांकि, फाइनल मैच के नतीजों को काफी हद तक टॉस ने भी प्रभावित किया।

पढ़ें :- IPL टीम मालिकों की मीटिंग में बवाल: KKR के ओनर शाहरुख खान की PBKS के सह-मालिक से हुई तीखी बहस, जानें पूरा मामला

दरअसल, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो उनकी टीम पर भारी पड़ गया। इस मैच में कोलकाता की घातक गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज दबाव में दिखे, ऐसा लगा कि हैदराबाद के बल्लेबाज पिछली हार को भुला नहीं पाये। जिसका नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी।

माना जा रहा है कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी करती तो मैच नतीजे अलग होते। इससे पहले पहले क्वालीफायर मैच में भी हैदराबाद की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष करती नजर आयी थी। उस मैच में कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। लेकिन पैट कमिन्स पिछली हार से सबक नहीं ले सके।

फाइनल मैच का स्कोर बोर्ड

पहली पारी: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 113-10 (18.3 ओवर)

पढ़ें :- Pat Cummins ने टी20 वर्ल्ड कप में बैक-टू-बैक हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन- पैट कमिन्स 24 रन, एडेन मार्कराम 20 रन

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन- आंद्रे रसेल 3 विकेट, मिचेल स्टार्क 2 विकेट

दूसरी पारी: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 114-2 (10.3 ओवर) 

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन- वेंकटेश अय्यर 52 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ 39 रन

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन- पैट कमिन्स 1 विकेट, शाहबाज़ अहमद 1 विकेट

पढ़ें :- KKR की जीत के हीरो Mitchell Starc ने किया बड़ा ऐलान; जानकर फैंस को लगेगा जोरदार झटका

मैच नतीजा: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच को 8 विकेट से जीता

Advertisement