KL Rahul will not do Wicketkeeping: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में तीन विकेटकीपर चुने जाने के बाद कई तरह की अटकलें लग रही थीं, जिसमें एक बात यह भी कही जा रही थी कि केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। अब इस बात पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुहर लगा दी है।
पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट
दरअसल, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेगा और हम अपने चयन को लेकर स्पष्ट हैं। हमने दो अन्य विकेटकीपर को चुना है और बेशक राहुल ने साउथ अफ्रीका में हमारे लिए शानदार काम किया था और हमारे सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन (इंग्लैंड के खिलाफ) पांच टेस्ट मैच को देखते हुए और इन परिस्थितियों में खेलने को लेकर चयन दो अन्य विकेटकीपर के बीच होगा।’
कोच ने गिल का किया बचाव
इस दौरान कोच राहुल द्रविड़, खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘गिल एक अच्छे खिलाड़ी हैं। एक क्रिकेटर के रूप में यात्रा शुरू करते हुए कभी-कभी हम यह भूल जाते हैं कि इसमें थोड़ा समय लगता है। कुछ लोगों को तुरंत सफलता मिल जाती है, वास्तव में वह उन लोगों में से एक है जिन्होंने अपने शुरुआती कुछ दिनों में, खासकर ऑस्ट्रेलिया में, वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।’
कोच ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो बहुत से युवा खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण विकेटों पर खेल रहे हैं, चाहे वह भारत हो या इंग्लैंड या वेस्टइंडीज। पिछले दो या तीन वर्षों से यह काफी चुनौतीपूर्ण विकेट रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘वह (गिल) सभी सही काम कर रहे हैं। वह वाकई कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह समय लगा रहा है, प्रयास कर रहा है। पिछले सीज़न में उन्होंने हमारे लिए कुछ अच्छे शतक लगाए हैं, एक बांग्लादेश में और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में। मुझे लगता है कि वह सही रास्ते पर हैं।’