मुंबई: मीडिया रिपोर्ट की माने तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दरअसल दोनों की शादी की खबरें इन दिनों खासा चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में अब एक और बेहद दिलचस्प खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक आलिया भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के अपार्टमेंट के पास ही एक नया घर खरीद रही है। आलिया भट्ट ने यह अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पाली हिल क्षेत्र में 32 करोड रुपए में खरीदा है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि आलिया भट्ट कितने करोड़ की मालकिन है और एक फिल्म के लिए वह कितना चार्ज करती है।
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आलिया भट्ट की नेटवर्क इनकम को लेकर MBAnews.in द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के पास कुल 10 मिलियन की प्रॉपर्टी है, जो लगभग 74 करोड़ की है। हालांकि इसकी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं है। यह बात हम एक रिपोर्ट के आधार पर कर रहे हैं। मालूम हो कि आलिया भट्ट के पास जुहू में भी एक अपार्टमेंट की मालकिन है, जिसकी मौजूदा समय में कीमत 10 करोड़ रूपये है। वही बात उनके कार कलेक्शन की करें तो बता दे आलिया के पास कई महंगी गाड़ियां है, जिनमें ऑडी A6, ऑडी Q5, रेंज रोवर इवोक, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल हैं।
आलिया भट्ट ने साल 2018 में कुल 58.83 करोड़ की कमाई की थी। वही बात उनकी एक फिल्म के चार्ज की करें तो बता दे वह एक फिल्म के लिए 20 से 22 करोड रुपए चार्ज करती हैं। आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। मौजूदा समय में आलिया भट्ट बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है। आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत की करण जोहर के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में की। आलिया भट्ट मौजूदा समय में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है ।
इसके अलावा आलिया भट्ट कई बड़े ब्रैंड की एम्बेस्डर भी है, जिसमें मेक माय ट्रिप, कोको कोला, हीरो प्लेजर के अलावा कई बड़े ब्रैंड भी शामिल है। इसके अलावा भी आलिया भट्ट कई अन्य तरीकों से कमाई करती है, जिसमें इवेंट्स और समारोह में भाग लेने के लिए वह 20 लाख रुपए चार्ज करती है, तो वहीं कई म्यूजिक वीडियोस में भी वह काम कर चुकी है। इसके अलावा आलिया भट्ट फैशन डिजाइनरों को एंडरोस करने के लिए भी लाखों में चार्ज करती है।