Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जानें किस शहर में आ कर के लौट गया कोरोना के तीसरी लहर का पीक

जानें किस शहर में आ कर के लौट गया कोरोना के तीसरी लहर का पीक

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से देश में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट नजर आ रही है, उसकी वजह है कि केरल से कोरोना का पीक गुजर चुका है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो केरल में कोरोना वायरस(COVID 19) का पीक खत्म हो गया है। यही वजह है कि बीते चार दिनों से देश में कोरोना केसों की संख्या 30 हजार से नीचे दर्ज की जा रही है। कोरोना के पीक में जहां केरल में रोजाना 25 से 30 हजार नए केस मिलते थे, वहीं आज इसकी संख्या आधी कम हो गई है। मंगलवार को केरल(KERLA) में कोरोना के 15876 नए केस दर्ज किए गए।

पढ़ें :- VIDEO: महाकुंभ में पहुंची सबसे खूबसूरत साध्वी, पत्रकार ने कहा- इतनी सुंदर होने के बावजूद क्यों चुना संन्यास का जीवन?

सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान एक दिन में 30,000 से अधिक कोरोना के केस मिलते थे, मगर अब इस संख्या में काफी कमी आई है। मंगलवार को केरल ने 15,876 मामले दर्ज किए, इससे तरह से केरल में कुल केसों की संख्या 44,06,365 पहुंच गई। केरल के स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख अंक (1,98,865) से नीचे आ गई है। वहीं, मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 25,654 रही। इस तरह से कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 41,84,158 हो गई।

Advertisement