नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश समेत तीन राज्यों में आज विधानसभा के चुनाव को लेकर के मतदान हो रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक इन राज्यों में अच्छे प्रतिशत में मतदान हुआ है। तीनों राज्यों में करीब मतदान ने 50 प्रतिशत का आकड़ा पार कर लिया है। उत्तराखंड में मतदान सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक चलेगा। चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
वही गोवा में सोमवार को 11 लाख से अधिक मतदाता 301 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 50 प्रतिशत, गोवा में 60 प्रतिशत और उत्तरप्रदेश में अब तक 51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बता दें कि उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश के चुनाव कुल सात चरणों में सम्पन्न होने हैं। जबकि गोवा और उत्तराखंड में आज ही मतदान खत्म हो जाने हैं।