लखनऊ। बीते दिनों सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (Pm Modi) और सीएम योगी (Cm Yogi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस तस्वीर में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दिख रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) कुछ कह रहे हैं। लोग इसको लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं, अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि आखिर पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) से इस दौरान क्या कहा है?
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बताया कि पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि योगीजी तेज तर्रार बैटिंग करो। पूरी मजबूती से खेलो। विजय निश्चित है। वहीं, इससे पहले रक्षामंत्री ने कहा कि पीएम मोदी (Pm Modi) ने मुझे कहा था कि हमारे घोषणा पत्र में कोई ऐसी बात ना आ जाए जिसे हम पूरा ना कर पाएंं। किसी पार्टी का कोई नेता इस तरह चिंता नहीं करता है। बता दें कि, रक्षामंत्री आज सीतापुर में बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
पिछले हफ्ते ट्विटर पर आदित्यनाथ जी ने अपनी और मोदीजी की एक फोटों ट्वीट की थी जिसमें मोदीजी उनके कंधे पर हाथ रख कर उन्हें कुछ बता रहे थे। जानते हैं उन्होंने योगीजी के कान में क्या कहा था। उन्होंने कहा कि योगीजी तेज तर्रार बैटिंग करो। पूरी मजबूती से खेलो। विजय निश्चित है: RM
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) November 25, 2021
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
इस दौरान उन्होंने कहा कि, जिस भूमि को सूफी और संतों की भूमि माना गया है उस सीतापुर की धरती को नमन करता हूं। हमारी संस्कृति में यह माना गया है कि यदि आपने सीतापुर में स्थित नैमिषारण्य कर दर्शन नहीं किए हैं तो आपकी आध्यात्मिक यात्रा पूरी नही होगी। रक्षामंत्री ने कहा कि, जैसे सेना में एक सैनिक का महत्व है वैसे ही बूथ कार्यकर्ताओं का महत्व होता है।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
बूथ कार्यकर्ता का महत्व इतना है कि एक कहावत है कि यदि आपका बूथ जीता तो समझो चुनाव जीता। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ कमेटियों के गठन के काम की शुरूआत मैंने अध्यक्ष रहते की थी। उन्होंने कहा कि, कानून और व्यवस्था की स्थिति सुधरने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में करीब पौने पांच लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यहां तक कि कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश में 56 हजार करोड़ रूपए का निवेश आया है।