Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. जाने कब और कैसे हुआ था ट्विटर की शुरुआत,पढ़ें पूरी खबर

जाने कब और कैसे हुआ था ट्विटर की शुरुआत,पढ़ें पूरी खबर

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज कल काफी ज्यादा लोग ट्विटर का उपयोग करते है इस सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से हम अपनी बात को सरकार के पास आसानी से पहुंचा देते हैं। लेकिन क्या आप को ट्विटर के इतिहास के बारे में पता है कि इसे कौन शुरू किया था कब इसकी स्थापना की गई थी। ट्विटर किस देश की कंपनी है। अगर नहीं पता तो आज हम आप को बताएंगे ट्विटर के पूरे इतिहास के बारे में

पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो

ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को की गई थी। इनके स्थापक जैक डोर्सी, बिज़ स्टोन,नूह ग्लास और इवान विलियम्स है.ट्विटर का जो मेन मुख्यालय है वह सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्तिथ है. वहीं अगर बात हैशटैग की करें तो इसके उपयोग का प्रस्ताव साल 2007 में अमेरिकी ब्लॉगर, उत्पाद सलाहकार और वक्ता क्रिस मेस्सिना ने कि थी। क्रिस मेस्सिना ने साल 2007 में हैशटैग को अपने एक ट्ववीट में दिया था। लेकिन मेस्सिना ने उपयोग को पेटेंट कराने का कोई प्रयास नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि “यह इंटरनेट से पैदा हुआ है जो किसी के स्वामित्व में नहीं है”।

इसके बाद धीरे-धीरे लोगों के बीच में इसका क्रेज बढ़ता गया। साल 2012 तक 100 मिलियन से अधिक यूजर ने एक दिन में 340 मिलियन ट्वीट पोस्ट किए और सर्विसने प्रति दिन औसतन 6 बिलियन सर्च क्यूएरी को संभाला।

ट्विटर प्रोजेक्ट पर काम 21 मार्च 2006 को शुरू हुआ, जिसके बाद से डोर्सी ने रात 9:50 पर अपनी पहला ट्विटर करते हुए लिखा था कि.”बस my twttr की स्थापना”.ट्विटर का मूल प्रोजेक्ट कोड नाम twttr था, जो Twitter शब्द का छोटा संस्करण था।

जैक डोर्सी ने “ट्विटर” शीर्षक की उत्पत्ति की व्याख्या करते हुए लिखा कि…हम “ट्विटर” शब्द के साथ आए थे, और यह बिल्कुल सही था. उन्होनें कहा कि ट्विटर की परिभाषा ” असंगत जानकारी का एक छोटा विस्फोट”और ” चिड़ियों की चहचहाहट”।

पढ़ें :- Video- ये पाकिस्तानी लड़की नहीं गई स्कूल, फिर भी बोलती है 6 फर्राटेदार भाषाएं, शुमायला ने साबित किया प्रतिभा नहीं होती संसाधन की मोहताज

अगर Twitter के यूजर्स की बात की जाये तो अभी तक इसके करीब 350 मिलियन एक्टिव यूजर्स है जिसमें सबसे ज्यादा बड़ी सेलेब्रिटी और राजनीति लोग है.अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क हो गए है। जब से इन्होंने ट्विटर की भागदौड़ अपने हाथ में लिया है तब से इन्होंने कई चीजों को चेंज किया है।

अभी हाल ही में उन्होंने ट्विटर की चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर को लोगो के तौर पर इस्तेमाल किया है। मस्क के इस कदम से जहां यूजर्स हैरान हैं वहीं, कई लोगों के वारे-न्यारे हो गए हैं। आप सोचेंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ?

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ट्विटर ने अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने के बाद Doge Coin की कीमत लगभग 30% बढ़ गई। बता दें कि ट्विटर के ब्लू बर्ड की जगह अब शीबा इनु डॉग मीम ने ले ली है, जो कि डॉग कॉइन क्रिप्टोकरेंसी का लोगो भी है।

Advertisement