नई दिल्ली। हमे अपने देश की ऑटोसेक्टर से जुड़ी जानकारियां तो प्राप्त हो जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा कौन सी कार हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बिकी है।
पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल
भारत में जलवा बिखरने के बाद ऑल्टो की कार पाकिस्तान में 2021 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहले नंबर पर है जिसकी वित्त वर्ष 2020-21 में 37720 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
कम कीमत, सस्ते पार्ट्स और अच्छी रिसेल वैल्यू की वजह से यह पाकिस्तान में भी ग्राहकों के लिए कार पसंदीदा ऑप्शन है। पाकिस्तान में ऑल्टो की कोरोना वायरस के बावजूद पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 22 फीसदी की बढोतरी हुई है।
ऑल्टो की पाकिस्तान में कीमत
पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत 1274000 लाख (PKR) से शुरू होकर 1,704,000 तक जाती है। पाकिस्तान में बिकने वाली ऑल्टो की कीमत भारत में बिकने वाली ऑल्टो से बहुत ज्यादा है। भारत में ऑल्टो की कीमत 315000 रुपए (X showroom) से शुरू होती है।