सावन का आगाज हो चुका है और इस महीने कई व्रत व त्योहार आने वाले हैं। जिसका भारत में हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। सावन के महिने में ना केवल भगवान शिव की पूजा होती है। बल्कि उनके पूरे परिवार की पूजा की जाती है।
पढ़ें :- Mahakumbh Mela 2025 : प्रयागराज में संगम तट लगेगा अध्यात्म का महाकुंभ मेला , ये है शाही स्नान की मुख्य तिथियां
इन दिनों सावन में कृष्ण चतुर्थी तिथि के दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है। कहा जाता है कि यह व्रत गणेश जी को समर्पित है। कहा जाता है कि अगर आप इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं तो आप की सारी इच्छा पूरी होती है।
संकष्टी चतुर्थी इस बार 16 जुलाई, शनिवार को दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और 17 जुलाई, रविवार को सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत 16 जुलाई को रखा जाएगा।