Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. जानें किस दिन है संकष्टी चतुर्थी, साथ ही जानिए पूजा शुभ मुहूर्त और विधि

जानें किस दिन है संकष्टी चतुर्थी, साथ ही जानिए पूजा शुभ मुहूर्त और विधि

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: संकष्टी चतुर्थी व्रत हर माह में पड़ता है। वैशाख माह में संकष्टी चतुर्थी व्रत 30 अप्रैल शुक्रवार को है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और हर बाधा मिट जाती है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश  भगवान को समर्पित है। गणेश भगवान रिद्धि, सिद्धि के देवता हैं।

पढ़ें :- Amarnath Gufa Baba Barfani first picture : अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने , 29 जून से शुरू होगी दुर्गम यात्रा

संकष्टी चतुर्थी का व्रत महिलाएं संतान के सेहतमंद जीवन और लंबी आयु की कामना के साथ करती हैं। आज बुधवार के दिन संकष्टी चतुर्थी है जोकि (बुधवार) गणेश भगवान का दिन है। यही वजह है कि इस संकष्टी चतुर्थी पर की जाने वाली पूजा का विशेष फल मिलेगा।

संकष्टी चतुर्थी 2021 शुभ मुहूर्त

संकष्टी चतुर्थी व्रत का महत्व

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी को प्रथम देव माना गया है,यही वजह है कि हर शुभ कार्य से पहले उनकी ही पूजा-अर्चना की जाती है, और उनका व्रत रखा जाता है। गणेश भगवान को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। इस व्रत को करने वाले जातकों के जीवन के कष्ट और बाधाएं गणेश भगवान हर लेते हैं।

गणेश ज की पूजा विधि

संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्यकर्म और स्नान करने बाद पूजाघर की साफ सफाई करें, आसन पर बैठकर व्रत का संकल्प लें और पूजा शुरू करें। गणेश भगवान गणेश जी की प्रिय चीजें पूजा में अर्पित करें और उन्हें मोदक का भोग लगाएं। संकष्टी चतुर्थी का व्रत सूर्योदय के समय से लेकर चन्द्रमा उदय होने के समय तक व्रत रखा जाता है।

पढ़ें :- Akshaya Tritiya Shubh Yoga 2024 : अक्षय तृतीया पर बन र​हे कई शुभ योग,स्नान-दान करने से अनंत फल की होती है प्राप्ति
Advertisement