Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. जानें किसे बनाया जा सकता है आरसीबी का कप्तान, हो चुका है अधिकारिक एलान?

जानें किसे बनाया जा सकता है आरसीबी का कप्तान, हो चुका है अधिकारिक एलान?

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। विराट कोहली के द्वारा आईपीएल(IPL 2022) के अगामी सत्र में कप्तानी किये जाने से इनकार करने के बाद आरसीबी का कप्तान कौन बनेगा इसका फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में हुई खिलाड़ियों की निलामी में बैंग्लोर की फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस को खरीदा है। वहीं टीम में पहले से ग्लेन मैक्सवेल जैसा धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

इन दोनों में से किसे टीम की कमान सौंपी जायेगी लगभग इसका भी फैसला हो चुका है। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को कमान सौंपी जानी है। क्योंकि बैंग्लोर के क्रिकेटर विराट कोहली ने पहले की कप्तानी करने से इनकार कर दिया है। वहीं टीम में पहले से मौजूद रहे एबी डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी पूर्ण रुप से क्रिकेट से दूर हो चुका है।

बता दें कि डिविलियर्स ने क्रिकेट से दूरी बना ली है। वह अब कही भी खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर और आरसीबी के लिए खेल चुके तबरेज शम्सी ने बताया है कि कप्तानी के लिए कौन बेस्ट च्वॉइस होगा। तबरेज शम्सी के मुताबिक, ‘फैफ डु प्लेसी को आरसीबी का अगला कप्तान बनाया जाना चाहिए। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और गजब के लीडर हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2022 स्क्वॉड

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, फैफ डु प्लेसी, शाहबाज नदीम, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, जेसेन बेहरेनडॉर्फ, शेरफने रदरफोर्ड, चामा मिलिंद, सुभाष प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, अनुज रावत।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
Advertisement