नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सत्र 2022 के लिए खिलाड़ियों की निलामी हो चुकि है। कौन खिलाड़ी किस टीम से खेलेगा इसका फैसला हो चुका है। इस सत्र में हिस्सा लेने वाली लगभग सभी दसों टीमें ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। इन सभी प्रक्रिया के कुछ ही दिन बीतें हैं कि ट्वीटर पर चेन्न्ई सुपर किंग्स की टीम को बॉयकाट करने का ट्रेंड चल रहा है। आईपीएल की सबसे शानदार टीम के खिलाफ इस तरह की ट्रेंडिंग सोचने पर मजबूर करती है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
ऐसा क्यों हो रहा है ये हम आपको बताते हैं। दरअसल एक खिलाड़ी हैं महीश थीक्षना जिन्हें आईपीएल की निलामी में टीम ने 70 लाख रुपये में खरीदा है। महीश थीक्षना सिंहला समुदाय से हैं और तमिल लोगों में इस समुदाय के खिलाफ हमेशा से रोष रहा है। सिंहली सैनिकों पर 2009 में LTTE के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दौरान श्रीलंका में तमिलों के खिलाफ युद्ध अपराध करने का आरोप है।
Thu, you should be ashamed to allow #GenocideSrilanka representing player inside TN , country which massacred tens&thousands of our Tamils, with still no justice !
CSK lost my respect#Boycott_ChennaiSuperKings https://t.co/EbgF11q6OM — فيجاي
سهانا (@sahana_xo) February 13, 2022
पढ़ें :- Video: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती
Around 20 lakh Tamil people are thrown out as refugees by Sinhala state Terrorism!
No Justice yet,
But Tamil People whistles for a Sinhala player in #CSK#Boycott_ChennaiSuperKings pic.twitter.com/UGduoS6rzO
— பிரபா (@prabhaarr) February 14, 2022
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
यही वजह है कि कई यूजर्स ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपना गुस्सा निकाला और बॉयकॉट चेन्नई सुपर किंग्स का समर्थन किया। महीश थीक्षाना को सीएसके ने 70 लाख में खरीदा है। 50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए सीएसके ने ही सबसे पहले बोली लगाई थी। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी दो बार उनके लिए बोली लगाई, लेकिन बाद में सीएसके ने ही उन्हें खरीदा।