Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जानें विराट कोहली के रेस्तरां में समलैंगिकों को क्यों नहीं मिल रही एंट्री, कंपनी ने दी सफाई

जानें विराट कोहली के रेस्तरां में समलैंगिकों को क्यों नहीं मिल रही एंट्री, कंपनी ने दी सफाई

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली की रेस्तरां चेन ‘वन8 कम्यून’ पर आरोप है कि वह अपने रेस्तरां में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दे रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। पुणे, दिल्ली और कोलकाता में कोहली के ‘वन8 कम्यून’ रेस्तरां चलते हैं और कहा जा रहा है कि कोहली के रेस्तरां में समलैंगिकों को एंट्री नहीं दी जा रही है। हालांकि इस मामले में बवाल को काफी बढ़ता हुआ देखकर कंपनी ने खुद पर सफाई दी है।

पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया

रेस्तरां की पुणे शाखा ने समलैंगिक जोड़ों या पुरुषों के समलैंगिक समूह को अपने रेस्तरां में प्रवेश नहीं दिया था। रेस्तरां ने, हालांकि सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि इसमें ‘स्टैग एंट्री’ पर प्रतिबंध है, जिसका मतलब है कि ‘व्यक्तिगत लड़कों की अनुमति नहीं है’। सोशल मीडिया पर बवाल को बढ़ता देख कंपनी खुद इसर पर सफाई दी है। ‘वन8 कम्यून’ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हम बिना किसी भेदभाव के सबका स्वागत और सम्मान करते हैं। जैसा कि हमारा नाम है हम सभी समुदाय की सेवा में हमेशा आगे हैं।

पढ़ें :- भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन आकाशदीप और मोनिका 15 नवंबर को मोहाली में करने जा रहे हैं शादी, आज की सगाई

इंडस्ट्री के चलन और सरकारी नियमों के अनुरुप, हमारे यहां पर स्टैग एंट्री पर रोक है। इसका मतलब ये नहीं है कि हम किसी भी समुदाय के खिलाफ हैं। लेकिन फिर भी अगर अनजाने में कोई घटना हुई है या फिर कोई मिस-कम्युनिकेशन हुआ है तब हम चाहते हैं कि वह व्यक्ति हमसे मिलें, ताकि हम इस विवाद को सही तरीके से हल कर सकें। ग्राहक हमारी प्राथमिकता हैं और उनके साथ मजबूत और लंबे संबंध बनाना हमारी प्रणाली का हिस्सा है।’

पढ़ें :- ICC Rankings : पाक के शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर-1 वनडे बॉलर, संजू सैमसन की T20I रैंकिंग में लंबी छलांग
Advertisement