लखनऊ: जब से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का ऐलान किया है। तब से प्रदेश में सियासी पारा काफी बढ़ गया है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने सपा से दामन छुड़ा लिया है। उन्होंने एक आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
वहीं आप को बता दें कि अखिलेश यादव विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन जब से ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान किया है। प्रदेश में सियासी पारा बढ़ गया है। ओम प्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात हुई और उसके बाद उन्होंने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका ऐलान करने को कहा।
बताया जा रहा है कि प्रेस कांफ्रेंस में जब से ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह जी का मेरे पास फोन आया था और उन्होंने मुझे मिलने को बुलाया। मेरी दिल्ली में अमित शाह जी से मुलाक़ात हुई।