नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने कुल छह विकेट लिए और 80वें टेस्ट में 417 विकेट का आंकड़ा पार कर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। आर अश्विन(Ashwin) भारत की ओर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीन नंबर के गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले और कपिल देव ही हैं। इन सब के बीच अश्विन का एक पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 618 टेस्ट विकेट लेते ही वह टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) को अलविदा कह देंगे।
पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद
भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं और उनसे आगे इस लिस्ट में और कोई नहीं है। 2017 में एक चैनल को दिये इंटरव्यू(Interview) में अश्विन ने कहा था, ‘मैं अनिल कुंबले का बड़ा फैन हूं और उन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं और अगर मैं 618 टेस्ट विकेट तक पहुंच जाता हूं तो मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगा। और अगर मैं 618 विकेट तक पहुंच गया, तो यह मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।’ 434 टेस्ट विकेट के साथ कपिल देव इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।