नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पिछले श्रींलका दौर में टीम इंडिया(Team India) के साथ बतौर हेड कोच गए थे। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस साल जुलाई में श्रीलंका दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ के साथ उनकी मजेदार बातचीत को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड़ ने उनसे उनकी उम्र को लेकर मजाक(JOKE) में एक सवाल पूछा था।
पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद
दीपक चाहर ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूट्यूब(YOUTUBE) चैनल में इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा,’ जब हम श्रीलंका पहुंचे तो राहुल सर ने मेरी उम्र पूछी। मैंने कहा कि मैं 28 साल का हूं और जल्द ही 29 का होने वाला हूं। तो उन्होंने कहा, क्या यह तुम्हारी असली उम्र है या क्रिकेटर की उम्र है?’ फिर मैंने उन्हें बताया कि यह मेरी असली उम्र है चूंकि मेरे पिता एयरफोर्स(AIRFORCE) में थे इस वजह से मैं उम्र में धांधली नहीं कर सकता।