नई दिल्ली। कोलकत्ता की आईपीएल टीम के ओपनर बल्लेबाज वेंकेट्श अय्यर वैसे तो सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन उन्होंने जैसे ही तेलुगु एक्ट्रेस प्रियंका जवालकर की एक पोस्ट पर कमेंट किया, यह कमेंट खूब वायरल हो रहा है। प्रियंका की पोस्ट पर वेंकटेश का कमेंट आया, तो तेलुगु एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
फिर क्या था, फैन्स इस चैट के मजे लेने लगे। कुछ फैन्स ने तो यहां तक लिखा कि लगता है दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की, जिस पर वेंकटेश ने कमेंट में लिख दिया Cute! फिर क्या था प्रियंका ने ज्यादा देरी किए बिना इस कमेंट पर जवाब में लिखा, ‘कौन? तुम?’
वेंकटेश के कमेंट को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस कमेंट पर करीब 2000 लोग कमेंट कर चुके हैं। बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे लेग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलना शुरू किया और कम ही समय में अपने खेल से धमाल मचा डाला।
एक साल से कम के समय में वह टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं। वहीं प्रियंका ने 2017 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अभी तक वह चार तेलुगु फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।