अमरावती: आंध्र प्रदेश में समय-सीमा में चार घंटे की अतिरिक्त छूट के साथ कोविड कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद 21 जून से कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा रहेगा। राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक के साथ इस बात का ऐलान किया।
पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर उठाया सवाल, कहा-ये है प्रगति नहीं दुर्गती यात्रा
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में सबसे पहले 5 मई को इस साल कोविड कर्फ्यू लगाया गया, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया गया।