Krishna Mukherjee reached Maha Kumbh : पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचीं. जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज में वो आस्था के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कुंभ की कई तस्वीरें शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में श्लोक और चौपाइयां भी लिखी हैं.
पढ़ें :- VIDEO-बॉर्डर 2 के टीजर में छाए सनी देओल, 'हिंदुस्तानी फौजी सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान...'
इन फोटोज में वो भगवान की अराधना में लीन नजर आ रही हैं और संगम में डुबकी लगाती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने सूर्य नमस्कार करते हुए भी फोटोज शेयर की हैं. जो फोटोज उन्होंने पोस्ट की हैं. उसमें वो अलग-अलग पोज में संगम में नजर आ रही हैं.
एक फोटो में वो योग और साधना करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस भगवा रंग की प्रिंटेड कुर्ती में नजर आ रही हैं. उनकी फोटोज पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हर हर गंगे, खूबसूरत तस्वीरें. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- हर हर महादेव. तो वहीं कुछ लोग उन्हें पोज के लिए ट्रोल कर रहे है. जहां पर फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस शोऑफ कर रही हैं.