KTM New 990 Duke : रफ्तार और रोमांच के दीवानों के लिए केटीएम ने नई 990 ड्यूक (KTM 990 Duke) बाइक को अनवील कर दिया है। यह आटो मार्केट में 890 ड्यूक को रिप्लेस करेगी। नई 990 ड्यूक कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में नई मिडिलवेट मोटरसाइकिल होगी। हालांकि, 790 Duke अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह उन लोगों के लिए है, जो थोड़ी कम एग्रेसिव Duke चाहते हैं।
पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री
नए 990 ड्यूक के डिजाइन के तौर पर स्टैक्ड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इस बाइक की सीट हाइट 825 मिमी की है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसका वज़न 179 किलोग्राम का है। इसके अलावा 990 ड्यूक के लिए ज़्यादा डिटेल्स सामने नही आई हैं। फिलहाल भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी अभी जानकारी सामने नही आई है।