Lakhimpur Kheri News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार लखीमपुर खीर के मोहम्मदी में तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक में आग लग ई। बाइक में आग लगते ही हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां पर भगदड़ जैसी स्थिति बनी गयी। वहीं, बाइक धू—धूकर जल गयी। बाजार बंद होने के कारण दूर से पानी लाकर लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
दरअसल, मंगलवार सुबह नगर में तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तिरंगा यात्रा में शामिल एक बाइक में धुंआ निकलता देख युवाओं ने बाइक को रुकवाया। इस दौरान बाइक सवार जैसे ही उतारा तभी बाइक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से मेन मार्केट पटवा बाजार के पास बाइक में आग लग गई।
ये देख वहां पर हड़कंप मच गया। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। गनीमत रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि तिरंगा यात्रा में कई युवा शामिल थे।