नई दिल्ली। देश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनको स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें कई योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना के जरिए सरकार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करती है। उनको स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ती है। इन समूहों में महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उनको स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने भाषणों में कई बार लखपति दीदी योजना का जिक्र कर चुके हैं।
पढ़ें :- भारत सरकार की दखल के बाद गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी! 10 मिनट में डिलीवरी की बाध्यता समाप्त
लोन
लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) के अंतर्गत महिलाओं को लोन भी दिया जाता है। सबसे खास बात यह है कि इस लोन पर उन्हें किसी भी प्रकार की ब्याज दरों का भुगतान नहीं करना होता है। इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को 1 लाख रुपये ले लेकर 5 लाख रुपये लोन के रूप में दिए जाते हैं।
कैसे लें लखपति दीदी योजना का लाभ?
अगर आप भी लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) का लाभ लेना चाहती हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ना है। इसके बाद आपको यहां पर ट्रेनिंग लेनी है और ट्रेनिंग लेने के बाद अपना बिजनेस प्लान बनाना होगा और स्वयं सहायता समूह के पास जमा करना है।
पढ़ें :- प्रगति पोर्टल ने आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों के साथ-साथ पॉजिटिव गवर्नेंस को भी एक नई दिशा दी: सीएम योगी
ये दस्तावेज हैं जरूरी
ध्यान दें, लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं होते हैं, तो इस स्थिति में आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होने चाहिए।