मुंबई: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और शहनाज गिल (Shahnaz Gill) ने रविवार को लैक्मे फैशन वीक (lfw) में रैंप पर अपने जलवे दिखाये। इवेंट में एक्टर अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) ने भी हिस्सा लिया। इसका आयोजन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के सहयोग से किया जा रहा है।
पढ़ें :- Aditi Rao Hydari ने मल्लिका शेरावत के ब्रेस्ट को लेकर किया कमेंट, कहा- सेक्सुअलिटी से बढ़कर...
रैंप पर दीक्षा खन्ना (Diksha Khanna) द्वारा डिजाइन किये गये बैगी डेनिम जंपसूट में शहनाज गिल की अदाओं का जादू देखने को मिला। डिजाइनर ने एक्ट्रेस से कहा कि उनकी सुंदरता निखरकर बाहर आ रही है। रैंप वॉक के बारे में शहनाज ने कहा, ”मुझे आज वॉक करना बहुत पसंद आया। यह बहुत कूल क्लेक्शन है। मुझे चुनने के लिए धन्यवाद।”
उन्होंने अपने कपड़ों को ‘यो ब्रो वाली वाइब’ बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे “मैं अभी एयरपोर्ट चली जाऊँ। अभिमन्यु ने निर्मोहा के लिए शो की शुरुआत की। अदिति शो स्टॉपर थीं। गहरे बैंगनी रंग के कपड़े पहने और हल्की सी चमक के साथ पूरी तरह रॉयल्टी की तरह लग रही थीं।