Lal Kalawa Totka: सनातन धर्म धर्म में लाल कलावे को बहुत शुभ माना जाता है।पूजा पाठ में भगवान को वस्त्र के तौर पर कई बार कलावा अर्पित करते हैं।पूजा के दौरान विधि विधान कलावा हाथ में बांधने की परंपरा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाल कलावा आपकी बंद किस्मत के द्वार खोल सकता है। आइये जानते है लाल कलावे के कुछ अद्भुत उपाय के बारे में ।
पढ़ें :- Business Astro Tips : कारोबार की तरक्की के लिए करें ये उपाय , साल भर बनी रहेगी प्रभु की कृपा
लाल कलावे के अचूक उपाय
एक छोटा सा लाल कलावा लें और उस पर भगवान गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाएं।
गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर ही ‘ॐ श्री गणेशाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद गणेश जी की आरती करें और फिर लाल कलावे को उठाकर मन ही मन ॐ श्री गणेशाय नमः मंत्र का उच्चारण करते हुए कलावे में सात गांठ बांध दें। फिर इस कलावे को अपने गले में धारण करें।
बांधने के नियम
पूजा में उपयोग होने वाले लाल कलावे को बांधने के भी कुछ नियम होते हैं। जिनके बारे में पता होना बेहद जरूरी है।
हाथ में कलावा बंधवाते समय कभी भी हाथ खाली नहीं होना चाहिए। उस दौरान मुट्ठी में कुछ पैसे या फूल रख लें उसके बाद ही कलावा बंधवाएं।