Lalan Singh resignation: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते कई दिनों से इसको लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं। अब उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जेडीयू में ये बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, पार्टी के अंदर कई नेता लगातार नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने मांग उठा रहे थे। वहीं, अब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये अहम फैसला हुआ है।
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए, ये दोनों लोग बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं: मल्लिकार्जुन खरगे
देश का प्रधानमंत्री कैसा हो के लगे नारे
वहीं, इस मौके पर कुछ कार्यकर्ताओं ने देश का प्रधानमंत्री कैसा हो ‘नीतीश कुमार जैसा हो’ का नारा लगाया गया। अभी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस वक्त दिल्ली में चल रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह में कोई अंतर नहीं है। इसलिए बदला गया है कि देश में लोकसभा का चुनाव है।